The effect of corona virus is increasing, now the whole world is being affected by it. Meanwhile, the one-day series is being played between India and South Africa, the Indian team decided not to shine the ball during this time, then South African captain Quinton de Kock said that our team will still shine the ball with saliva.
कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है, अब पूरा विश्व ही इससे प्रभावित हो रहा है. इसी बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है, भारतीय टीम ने इस दौरान गेंद ना साइन करने का फैसला किया तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने कहा की हमारी टीम अभी भी गेंद को साइन जरुर करेगी।
#INDvsSA #1stODI #QuintondeKock